Header Ads

आधार कार्ड को सही कैसे करे? How do Correction or Update in Aadhaar Card

Photo:- Aadhaar Card Logoआधार कार्ड (Aadhaar Card) को सही (Correction/Update) कैसे करे ? आधार कार्ड में नाम (Name) गलत हैं या फिर पता (Address) गलत हैं या फिर जन्म तिथि (Birth Date) गलत हैं, या फिर आपने अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर (Mobile Number) नहीं दिया हैं या फिर आप अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल से जोड़ना (Link or Register your Mobile Number in Aadhaar Card) चाहते हैं ।  इन सभी को आप ठीक (सही ) करवा सकते हैं। आधार कार्ड में किसी भी गलती या त्रुटी  को ठीक करवाने के लिए आपके पास तीन विकल्प हैं।

आइये जानते हैं की आप अपने आधार कार्ड में नाम, पता , जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि को कैसे बदल सकते हैं।  Aap apne Aadhar Card mein Naam (Name), Pata (Address), Date of Birth, Mobile Number ko  kaise badal (Change) kar sakte hain, Iske liye kya Tips aur trika hain. Ise Online aur Manually kaise change kiya jata hain.आइये जानते हैं ;-


1. Aadhaar Card Online Change, Correction & Update (आधार कार्ड में ऑनलाइन बदलाव करना) :-

सबसे बढ़िया और आसान तरीका यह हैं की आप अपने आधार कार्ड में बदलाव करने के लिए ऑनलाइन इसे अप्लाई कर सकते हैं।  आधार में बदलाव ( आधार कार्ड को सही ) करने के लिए आप Aadhar card की आधिकारिक (Official) Update/Correction Website पर  जाये।  इसका लिंक यह हैं :-

 https://ssup.uidai.gov.in/update

इस वेबसाइट पर जाने के बाद आप इसमें अपने आधार कार्ड का नंबर डाले और कॅप्चा (Capcha, यह कुछ उलटे सीधे नंबर या टेक्स्ट होते हैं ) आदि को भरे।  कुछ ही देर में आपके Registered मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Pin) पिन आ जायेगा। जिसे आप फीड करके अगले चरण (Next Step) में अपने डाटा आदि में change कर सकेंगे और इसके बाद अपने बदलाव के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स की फोटोकॉपी पर हस्ताक्षर (signature) करके इसे स्कैनर से स्कैन करके इसकी सॉफ्ट कॉपी (फोटो) को अपलोड करदे।  इसके बाद आपको एक URN No. मिल जायेगा, जिसकी सहायता से  निम्लिखित वेबसाइट  जिसका लिंक यह हैं :-

 https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/check-status

पर जाकर इस URN No. को फीड करके आप अपने आधार कार्ड में बदलाव का स्टेटस (Status) जान सकते हैं, की आपका Aadhaar card में बदलाव हो गये हैं की नहीं... मतलब URN नंबर आपके लिए  एक receipt की  तरह काम करता हैं  जिससे यह पता लगाया जा सकता हैं की आपका आधार कार्ड में बदलाव की प्रक्रिया (Aadhaar Card Update Process) कहा तक पहुची हैं।

ऑनलाइन आधार कार्ड में बदलाव करने के लिए जरूरी बातो का ध्यान दे :- 1. आप अपने आधार में ऑनलाइन बदलाव तभी कर सकते हैं, जब आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होगा।  कहने का मतलब यह हैं की जब आपने पहली बार अपना आधार कार्ड बनवाया था तो क्या आपने उस फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाया था, क्योंकि आधार कार्ड में ऑनलाइन बदलाव करते समय UDAI आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक पिन (OTP) भेजती हैं, जिसे भरने के बाद ही आपके सामने अपने आधार में Data Change करने का Option खुल जाता हैं. इसलिए अगर आपने आधार कार्ड बनवाते समय मोबाइल नम्बर नहीं दिया था तो आपके लिए आधार कार्ड में बदलाव के ऑनलाइन विकल्प नहीं रहता हैं। 

2. आधार कार्ड में ऑनलाइन बदलाव करते समय आप अपने  ब्राउज़र को रिफ्रेश (Refresh) या Backward/ Forward आदि न करे

3. आधार कार्ड में बदलाव के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स (documents) की फोटो कॉपी पर Self Attested लिख कर इस पर हस्ताक्षर करके इसको स्कैन कर ले और इसकी  फोटो को अपलोड करे


आधार कार्ड को पोस्ट के जरिये बदलाव करना (Aadhaar Card Manually change Option Through Post) :- 

अगर आपने अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं किया हैं तो आपके सामने अब दूसरा विकल्प हैं , आपको  अपने आधार कार्ड में बदलाव  करने के लिए यह फॉर्म भर कर निम्लिखित पते पर डाक के द्वारा भेजना होगा

फॉर्म का लिंक यह हैं :- https://uidai.gov.in/images/UpdateRequestFormV2.pdf

आप इस फॉर्म का प्रिंट निकाल ले. अब आप इसे ध्यानपूर्वक भरे. आपको सभी डब्बे भरने जरूरी हैं, लेकिन ध्यान रहे आपको सिर्फ उस बॉक्स (डब्बे) पर टिक (Tick) लगाना हैं, जिसे आप बदलना चाहते हैं, मतलब Name , Address, Date of Birth, Mobile Number. 

इस फॉरम को आप एक तरफ  English में कैपिटल लेटर में तो दूसरी तरफ अपनी लोकल भाषा (जो सबसे पहले आपके आधार में मौजूद थी ) को भरना हैं. उसके बाद निचे खाने में हस्ताक्षर कर देने हैं... और अब इस फॉर्म के साथ आधार कार्ड के बदलाव के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी को Self Attested लिख कर उसपर हस्ताक्षर करके आप इसे डाक के द्वारा निम्नलिखित किन्ही एक पते पर भेज दे. आप चाहे तो इसे स्पीड पोस्ट के द्वारा भी भेज सकते हैं , या फिर आम डाक  के जरिये सिर्फ 10/- रूपये की डाक टिकट लगा कर भेज सकते हैं... आपको अपने डाक लिफाफे पर बड़े अक्षरों में Aadhaar Card Correction या Update लिख देना चाहिए. 
डाक के द्वारा आधार कार्ड में बदलाव के लिए फॉर्म भेजने का पता यह हैं :- 


पहला पता
दूसरा पता
UIDAI
Post Box No. 10,
Chhindwara,
Madhya Pradesh - 480001,
India
UIDAI
Post Box No. 99,
Banjara Hills,
Hyderabad - 500034,
India

आधार कार्ड सेंटर के द्वारा आधार कार्ड में सुधार करना (Aadhaar Card Centre's Aadhaar Card Correction) :- 

अब आपके पास तीसरा विकल्प यह हैं की आप अपने आधार कार्ड में सुधार करने के लिए आधार कार्ड सेंटर पर जाये, मतलब जहा पर आधार कार्ड बन रहे हो या बनते हो या जहा पर आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप आदि लगे हो वहा पर जाये। वहा जाकर वही फार्म भरकर देना होगा जो आपने दूसरे विकल्प यानि की पोस्ट के जरिये सुधार करने के लिए दिया था. मतलब फॉर्म का लिंक यह हैं :-  https://uidai.gov.in/images/UpdateRequestFormV2.pdf


आधार कार्ड सेंटर में आपसे इसमें बदलाव करने के लिए 25/- रूपये फीस ली जाएगी, यहाँ पर आपको फिर से  दुबारा अपने फिंगरप्रिंट और आँखों की पुतलियो को फिर से स्कैन करवाना पड़ेगा. . ..   


AAdhaar card (आधार कार्ड में बदलाव) Correction कितने दिनों में हो जाता हैं ? How Many days take for Aadhaar Correction:- 

आधार कार्ड में सुधार होने में लगभग 1 महीने से 3 महीने आराम से लग ही जाते हैं. इसलिए आपको धैर्य रखना चाहिए. आपको घबराना नहीं चाहिए. 

   और अगर आपको मेरी बाते समझ में नहीं आई हैं तो यह विडियो देख ले, आपको समझ में आ जायेगा... 






Aadhaar card में सुधार (Correction/Update) करने के लिए जरूरी documents की सूचि यह हैं :- 

1. नाम या लिंग के सुधार के लिए दस्तावेज के सूचि:- 

  • Passport
  • PAN Card
  • Ration/ PDS Photo Card
  • Voter ID
  • Driving License
  • Government Photo ID Cards/ service photo identity card issued by PSU
  • NREGS Job Card
  • Photo ID issued by Recognized Educational Institution
  • Arms License
  • Photo Bank ATM Card
  • Photo Credit Card
  • Pensioner Photo Card
  • Freedom Fighter Photo Card
  • Kissan Photo Passbook
  • CGHS / ECHS Photo Card
  • Address Card having Name and Photo issued by Department of Posts
  • Certificate of Identify having photo issued by Gazetted Officer or Tehsildar on letterhead
  • Disability ID Card/handicapped medical certificate issued by the respective State/UT
  • Affidavit executed on non-judicial stamp paper to be submitted by a woman applicant for name change after marriage (Joint Affidavit to be submitted along with her husband with joint photo)
  • Marriage Certificate
  • Proof of Marriage document issued by the Registrar
  • Gazette Notification
  • Legal Name Change Certificate
  • (For above documents, where original document does not have photo, the photocopy/scan of the documents must be taken along with the Resident's photo)
2. पता के सुधार के लिए दस्तावेज की सूचि:-   
  • Passport
  • Bank Statement/ Passbook
  • Post Office Account Statement/Passbook
  • Ration Card
  • Voter ID
  • Driving License
  • Government Photo ID cards/ service photo identity card issued by PSU
  • Electricity Bill (not older than 3 months)
  • Water bill (not older than 3 months)
  • Telephone Landline Bill (not older than 3 months)
  • Property Tax Receipt (not older than 3 months)
  • Credit Card Statement (not older than 3 months)
  • Insurance Policy
  • Signed Letter having Photo from Bank on letterhead
  • Signed Letter having Photo issued by registered Company on letterhead
  • Signed Letter having Photo issued by Recognized Educational Instruction on letterhead
  • NREGS Job Card
  • Arms License
  • Pensioner Card
  • Freedom Fighter Card
  • Kissan Passbook
  • CGHS / ECHS Card
  • Certificate of Address having photo issued by MP or MLA or Gazetted Officer or Tehsildar on letterhead
  • Certificate of Address issued by Village Panchayat head or its equivalent authority (for rural areas)
  • Income Tax Assessment Order
  • Vehicle Registration Certificate
  • Registered Sale / Lease / Rent Agreement
  • Address Card having Photo issued by Department of Posts
  • Caste and Domicile Certificate having Photo issued by State Govt.
  • Disability ID Card/handicapped medical certificate issued by the respective State/UT Governments/Administrations
  • Gas Connection Bill (not older than 3 months)
  • Passport of Spouse
  • Passport of Parents(in case of Minor)
3. जन्मतिथि के सुधार के लिए दस्तावेज की सूचि:-  
  • Birth Certificate
  • SSLC Book/Certificate
  • Passport